शशिकला के भाई ने बनाया राजनीतिक दल, जयललिता की पसंद के रंग का बनाया पार्टी का झंडा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / शशिकला के भाई ने बनाया राजनीतिक दल, जयललिता की पसंद के रंग का बनाया पार्टी का झंडा

शशिकला के भाई ने बनाया राजनीतिक दल, जयललिता की पसंद के रंग का बनाया पार्टी का झंडा

दिवाकरण की फाइल फोटो

दिवाकरण की फाइल फोटो

दिवाकरण ने द्रविड़ आंदोलन के नामी नेता सी एन अन्नादुरई के नाम पर अन्ना द्रविदाड़ कषगम नाम रखा है . तमिल में बड़े भाई को ...अधिक पढ़ें

    जेल में बंद अन्नाद्रमुक की नेता वी के शशिकला के भाई वी दिवाकरण ने रविवार को अपने राजनीतिक दल का गठन किया. इससे पहले शशिकला के भतीजे , चेन्नई में आर के नगर से विधायक टीटीवी दिनाकरण ने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक में अलग - थलग पड़ने के बाद अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) का गठन किया था.

    दिवाकरण ने द्रविड़ आंदोलन के नामी नेता सी एन अन्नादुरई के नाम पर अन्ना द्रविदाड़ कषगम नाम रखा है . तमिल में बड़े भाई को अन्ना कहा जाता है . दिवाकरण ने अपनी पार्टी का ध्वज भी जारी किया. इसमें लाल और काले रंग की पट्टी है. रोचक है कि हरा रंग दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पसंदीदा रंग था.

    दिवाकरण ने कहा कि वह एडीके के पार्टी महासचिव होंगे. आय के ज्ञात स्रोत से 66.6 करोड़ रूपये अधिक संपत्ति मामले में शशिकला बेंगलुरू जेल में हैं. पिछले महीने उन्होंने दिवाकरण को नोटिस जारी कर सार्वजिनक बयानों में उनका नाम लेने से परहेज करने को कहा था.

    उन्होंने अपने भाई पर अन्नाद्रमुक के नेताओं , मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के समर्थन में बोलने का आरोप लगाया था.

    ये भी पढ़ें: शशिकला ने भेजा नोटिस तो भाई बोला-अब कभी उन्हें बहन नहीं कहूंगा

    Tags: Aiadmk, Chennai, Tamilnadu

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें