nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

मेट्रो में गले मिल रहे कपल की भीड़ ने कर दी पिटाई, कहा- कमरा लेकर क्यों नहीं मिलते?

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / मेट्रो में गले मिल रहे कपल की भीड़ ने कर दी पिटाई, कहा- कमरा लेकर क्यों नहीं मिलते?

मेट्रो में गले मिल रहे कपल की भीड़ ने कर दी पिटाई, कहा- कमरा लेकर क्यों नहीं मिलते?

यात्रियों की पिटाई से लड़के को बचाती युवती.
यात्रियों की पिटाई से लड़के को बचाती युवती.

घटना दम-दम मेट्रो स्टेशन की है जहां पर लोगों ने कपल को मेट्रो से नीचे घसीट कर मारा. लोग कह रहे थे कि कमरा लेकर क्यों नह ...अधिक पढ़ें

    कोलकाता मेट्रो स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. घटना दम-दम मेट्रो स्टेशन की है जहां पर कुछ लोगों ने कपल की पिटाई कर दी. चश्मदीदों के अनुसार, मेट्रो ट्रेन के अंदर कपल एक दूसरे के काफी नज़दीक खड़े थे और सफर के दौरान वो एक दूसरे से गले लग रहे थे. इस पर एक बुज़ुर्ग ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों में बहस होने लगी. बाद में भीड़ से कुछ और लोग भी बुज़ुर्ग के पक्ष में आ गए.

    उनमें से कुछ लोगों ने कपल को धमकी दी कि दम-दम स्टेशन उतरो, फिर बताते हैं. जैसे ही दम-दम स्टेशन आया, कुछ लोगों ने लड़के को ट्रेन से नीचे खींच लिया और लात-घूंसों से पिटाई करने लगे. पिटाई करने वाले लोग कह रहे थे कि कमरा लेकर क्यों नहीं मिलते? इस दौरान लड़की बीच बचाव में आई, पर कोई नहीं माना. लड़की भी चोटिल हुई. बाद में भीड़ से ही कुछ और लोगों ने कपल का बचाव किया. कुछ लोगों ने मोबाइल से इस घटना की तस्वीरे खींच लीं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    इस मामले में जानी मानी हस्ती और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कोलकाता मेट्रो में एक कपल ने एक दूसरे को गले लगाया तो इससे कुछ बुजुर्ग लोग नाराज़ हो गए. उन्होंने कपल की पिटाई कर दी. नफरत की घटनाएं लोगों को स्वीकार्य हैं लेकिन प्रेम को अश्लील माना जाता है.




    हालांकि इस तरह के मामले भारत में नए नहीं हैं. हाल ही में असम में भी एक महिला को 12 लोगों ने सिर्फ इसलिए पीटा था, क्योंकि महिला एक दूसरे व्यक्ति के साथ एक मेडिकल सेंटर जा रही थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. एक दूसरी घटना नॉर्थ ईस्ट के राज्य मेघालय की है जिसमें कुछ लोगों ने महिला को किसी दूसरे समुदाय के युवक के साथ रिलेशन में होने की वजह से पिटाई कर दी थी.

    मेट्रो रेल के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. उनका कहना है "हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ और रेलवे पुलिस ने क्यों मामले में हस्तक्षेप नहीं किया."

    इस मामले को लेकर फिर से एक बार बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत करना उचित नहीं है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि आजकल ये सामान्य बात है समाज में इसकी स्वीकार्यता होनी चाहिए.

    ये भी पढ़ेंः
    पटना में फोरलेन पर बेहोश मिला प्रेमी युगल, जहर खाकर खुदकुशी की थी कोशिश
    नाबालिग प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की