• text

PRESENTS

sponser-logo
बच्चों के लिए SBI का जीरो बैलेंस खाता, 10 लाख की इस सुविधा के साथ मिलते हैं ये फायदे
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / बच्चों के लिए SBI का जीरो बैलेंस खाता, 10 लाख की इस सुविधा के साथ मिलते हैं ये फायदे

बच्चों के लिए SBI का जीरो बैलेंस खाता, 10 लाख की इस सुविधा के साथ मिलते हैं ये फायदे



स्टेप 2: ई-सर्व‍िसेज पर क्ल‍िक करने के बाद आपको 'Transfer of Savings Account' का विकल्प चुनना होगा. यह ऑप्शन आपको बाईं तरफ मिलेगा.
स्टेप 2: ई-सर्व‍िसेज पर क्ल‍िक करने के बाद आपको 'Transfer of Savings Account' का विकल्प चुनना होगा. यह ऑप्शन आपको बाईं तरफ मिलेगा.

इस बैंक अकाउंट में बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM Card, चेक बुक फैसिलिटी जैसी सभी सुविधाएं दी जाती हैं.

    अगर आपके घर में बच्चे है और आप उनके लिए एक बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है, या आप खुद ही एक बच्चे है और अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है. तो हम आपको SBI की एक स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो खास बच्चों के लिए है. इसका नाम है पहला कदम और पहली उड़ान ये योजना जिसके जरिए आप खास बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

    इस अकाउंट में वो सभी सुविधाएं दी गई है जो बच्चों के भविष्य के हिसाब से काफी अच्छी हैं. साथ ही इसका ध्यान भी रखा गया है की बच्चे इसका दुरूपयोग वो न कर पाए. इसके तहत माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे का अकाउंट खुलवा सकते हैं.

    समझदारी से यूज़ करें बैंक सर्विसेज़, वरना हो जाएगा हजारों रुपए का नुकसान



    इस बैंक अकाउंट में बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM Card, चेक बुक फैसिलिटी जैसी सभी सुविधाएं दी जाती हैं. इस अकाउंट के 2 प्रकार हैं: एक अकाउंट 10 साल से कम के बच्चों के लिए है और Pehli Udaan 10 साल से बड़े बच्चों जो Uniformly Signature कर सकते है उनके लिए है. यह अकाउंट पेरेंट्स के साथ जॉइंटलय खुलता है.

    ये हैं इस अकाउंट की खास फैसिलिटी:

    • मंथली मिनिमम बैलेंस जरूरी: इसमें किसी भी तरह का Monthly Minimum Balance Requirement नहीं रखा गया है. यानि अगर अकाउंट में 0 (Zero) Balance है तब भी कोई चार्ज नहीं लगेगा.

    • मैक्सिमम बैलेंस: इसमें आप Maximum 10 लाख रुपये तक बैलेंस रख सकते है. इससे ज्यादा पैसा रखने की इजाजत नहीं है.

    SBI के इस बचत खाते के साथ बिल्कुल मुफ्त हैं ये 4 सर्विसेज़

    • इंटरनेट बैंकिंग: इस अकाउंट से रोज सिर्फ 5000 रुपए निकाले जा सकते हैं. जिसमे Bill payment, Opening e-Term Deposit (e-TDR)/ e-Special Term Deposit (e-STDR)/ e-Recurring Deposit (e-RD), Inter-Bank funds transfer (NEFT only) का यूज कर सकते है.

    • चेक बुक: इसमें चेक बुक की फैसिलिटी भी दी जाती है जिसमे अकाउंट ओपनिंग के समय 10 चेक दिए जाते हैं.

    ये भी पढ़ें: SBI अपने ग्राहकों को देता है गारेंटेड पेंशन, आज ही शुरू करें ये स्कीम

    • फोटो डेबिट कार्ड: इस अकाउंट में ATM-cum-Debit Card की facility भी दी गई है. जिसमे बच्चे का फोटो भी रहता है. इसके ATM-cum-Debit Card बच्चे और अभिभावक के नाम पर इशू होता है. इस कार्ड से निकालने की लिमिट 5,000/- है. इसमें एक दिन में 5000/- से ज्यादा निकाला नहीं जा सकता है.

    • मोबाइल बैंकिंग: इस अकाउंट के जरिए में बच्चा 2000 रुपए तक की पेमेंट या टॉप एप कर सकता है.

    LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ 103 रुपये रोजाना बचाकर मिल जाएंगे 13 लाख

    Tags: Sbi, State Bank of India