uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

इलाहाबाद: यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / इलाहाबाद: यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी

इलाहाबाद: यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी

इनामी बदमाशों की फोटो
इनामी बदमाशों की फोटो

एसटीएफ के मुताबिक इस शातिर बदमाश ने पांच दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार को बड़ोदरा तक ले जाने ...अधिक पढ़ें

    इलाहाबाद में यूपी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों बदमाश शहर में किसी बड़ी वारदात को अजांम देने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के पोंगहट पुलिया के पास से दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

    एसटीएफ के मुताबिक इस शातिर बदमाश ने पांच दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार को बड़ोदरा तक ले जाने के लिये बुक किया था. जिसके बाद रास्ते में गाड़ी मालिक की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लूटी गयी कार को लेकर दोनों शातिर वहां से भागकर प्रतापगढ़ जाने लगे. इस बीच लूटी गई कार को बेचने के लिये इलाहाबाद के एक युवक से सौदा तय कर लिया. कार को बेचने से पहले धूमनगंज इलाके में उसी कार से किसी और वारदात को अंजाम देने की
    योजना बनाई और घटना को अंजाम देने जा रहे थे.

    उसी समय एसटीएफ की टीम से उनका सामना हो गया. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने पीछा करते हुये घेराबंदी कर दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया शातिर मोहम्मद दानिश पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश है. जिसने प्रतापगढ़ में रोडवेज की बस को लूटने के साथ ही कई जघन्य
    वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद उस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

    पकड़ा गया शातिर दानिश इलाहाबाद के मऊआइमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके ऊपर इलाहाबाद से ज्यादा मुकदमें प्रतापगढ़ जिले में दर्ज हैं. प्रतापगढ़ पुलिस को पचास हजार के इस इनामी बदमाश की काफी दिनों से तलाश से थी.

    यह भी पढ़ें: 

    इमेज सुधार में लगी UP पुलिस को 'अपनों' से ही मिल रही तगड़ी चुनौती!

    बागपत: रक्षाबंधन पर डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष, 12 घायल

    DG होमगार्ड्स ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, 2019 के चुनाव प्रचार में सहयोग की जताई इच्छा

    Tags: Up crime news, UP police, इलाहाबाद